दुमकाः रामपुरहाट रेलखंड पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित पिनरगड़िया स्टेशन पर मालगाड़ी से कोयला उतार रहे लोगों और आरपीएफ जवानों के बीच झड़प हुई. जिसमें आरपीएफ का एक जवान जख्मी हुआ है. घायल जवान ने तीन नामजद और अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Dumka News: मालगाड़ी से कर रहे थे कोयले की चोरी, आरपीएफ जवानों ने किया मना तो करने लगे पथराव, तीन आरोपी गिरफ्तार - दुमका न्यूज
दुमका में मालगाड़ी से कोयले की चोरी कर रहे लोगों और आरपीएफ जवानों के बीच झड़प हुई. इसमें एक जवान घायल हो गया. मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Published : Sep 6, 2023, 11:09 AM IST
क्या है पूरा मामलाःदुमका-रामपुरहाट रेलखंड पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित पिनरगड़िया स्टेशन पर खड़ी एक कोयला लदे मालगाड़ी से सोमवार की देर शाम कुछ लोग कोयला चुरा रहे थे. जैसे ही यह जानकारी रेलवे सुरक्षा बल को हुई तो आरपीएफ के कई जवान मालगाड़ी के समीप पहुंचे. यहां उन्होंने मालगाड़ी से कोयला उतार रहे लोगों को मना किया कि आप कोयला न ले जाए. इसी बीच दोनों ओर से बहसबाजी और तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. लोगों द्वारा आरपीएफ जवानों के ऊपर पथराव शुरू कर दिया गया. जिसमें समरेश सरकार नामक आरपीएफ का एक जवान पत्थर लगने से जख्मी हो गया.
थाने में हुआ मामला दर्जःघायल जवान समरेश सरकार ने शिकारीपाड़ा थाना में तीन नामजद शहजुद्दीन अंसारी, भलका मियां और मुर्शिद मियां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. शिकारीपाड़ा थाना में इस बाबत धारा 307, 353, 341, 325, 504 और 34 आईपीसी की धारा अंकित कर केस दर्ज किया गया है.
तीनों नामजद आरोपी गिरफ्तारःइस पूरे मामले पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि आरपीएफ और कोयला चोरों के बीच जो झड़प हुई और उसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस द्वारा त्वरित एक्शन लिया गया है और देर रात तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे आज जेल भेजा जाएगा.