झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जरमुंडी में रघुवर दास ने किया चुनाव प्रचार, कहा- बीजेपी ही दे सकती है राज्य में स्थिर सरकार

झारखंड विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में है. पीएम से लेकर सीएम तक सभी चुनाव प्रचार में लगे हैं. दुमका में मतदान पांचवे चरण में होगा. इसी कड़ी में जरमुंडी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर के पक्ष में प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चुनावी सभा को संबोधित किया.

cm raghubar das
सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री

By

Published : Dec 18, 2019, 8:28 AM IST

दुमकाः जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सहारा मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चुनावी सभा को संबोधित किया. वे भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने दुमका पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अगर डबल इंजन की सरकार फिर से झारखंड में बनती है तो राज्य को सुख और समृद्धि से भर दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

भाजपा ही दे सकती है स्थिर सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में स्थिर सरकार भाजपा ही दे सकती है. इस बार जरमुंडी की जनता भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार को वोट दे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 30 लाख लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाई है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को डबल सिलिंडर सहित गैस चूल्हा अनुदान में दिया. वृद्धों को मिलने वाला पेंशन 6 सौ से बढ़ाकर एक हजार किया गया. उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए मुख्यमंत्री सुकन्या योजना चलाया गया.

ये भी पढ़ें-सुचित्रा हत्याकांड मामले की बहस पूरी, 20 दिसंबर को कोर्ट सुनाएगी BJP उम्मीदवार पर फैसला

विपक्ष पर साधा निशाना
वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद ने मिलकर महागठबंधन बनाया है. यह महागठबंधन नहीं यह तो एक बंधन है. इससे जनता बच के रहे और भाजपा को वोट दें. उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे और झारखंड को एक समृद्ध राज्य बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details