दुमका:जामा विधानसभा क्षेत्र के केरावनी हाई स्कूल मैदान में सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा.
वहीं, मुख्यमंत्री ने सोरेन परिवार पर प्रहार करते हुए कहा कि महागठबंधन महा मिलावटी लोगों का गठबंधन है. उन्होंने कहा कि जेएमएम ने झारखंड को 14 सालों तक राज्य को लूटने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन एसपीटी-सीएनटी एक्ट की बात करते हैं, अगर किसी ने सबसे ज्यादा इस एक्ट का उल्लंघन किया है तो वह हेमंत सोरेन ने जो दुमका, पाकुड़, बोकारो, धनबाद, रांची और जमशेदपुर सभी जगह जमीन हड़पने का काम किया है. जबकि रघुवर दास ने 1 इंच जमीन नहीं लिया है.
ये भी देखें- झारखंड विस चुनाव : चौथे चरण का मतदान खत्म, 59.3 प्रतिशत वोटिंग
बीजेपी ने मोदी के नेतृत्व में स्थानीय नीति को परिभाषित करने का काम किया है. इस नीति के तहत आने वाले 10 साल के लिए तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी में स्थानीय लड़कों को नौकरी मुहैया कराने का प्रावधान किया गया है. अब स्थानीय युवा लड़के नौकरी ले पाएंगे. उन्होंने कहा कि एक लाख नौकरियां बीजेपी की सरकार ने पिछले 5 सालों में प्रदेश को देने का काम किया है. 13 हजार पुलिस की बहाली 26 सौ दरोगा और दो हजार बनरक्षी बहाल करने का काम बीजेपी ने किया है.
ये भी देखें- उग्रवाद प्रभावित इलाके में जबरदस्त उत्साह, एक करोड़ के इनामी नक्सली के बूथ पर भी लगी लंबी कतार
मुख्यमंत्री ने अपने 5 सालों के कार्यकाल में हुए काम को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश के 35 हजार किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत जोड़ा गया है. जिसे 11 हजार रुपये से लेकर 31हजार रुपये तक प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है. एक सौ किसान को इजराइल भेजने का काम किया है ताकि हमारा किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती कर सके और कम पानी में ज्यादा फसल ले सकें ताकि उनकी आमदनी दोगुनी की जा सके.
ये भी देखें- निरसा: BJP प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता ने डाला वोट
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने फाइल कार्ड योजना के तहत आठ हजार मिट्टी का डॉक्टर बनाने का काम किया है ताकि कौन से मौसम में कौन फसल लगाया जा सकता है किसानों को जानकारी मिल सके और किसानों का आय दोगुना किया जा सके. उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में जामा के धरती पर तीन सौ बहने जलकुंभी से मैट बनाकर इटली भेजने का काम किया है. बांस उत्पादित बांस का सामग्री बनाने का काम हमने शुरू किया है, अभी चार सौ टोकरी यूरोप भेजा गया है. हमने स्किल डेवलपमेंट के तहत युवाओं और महिलाओं को रोजगार देने का काम किया है और झारखंड को एक समृद्ध राज्य बनाने का प्रयत्न किया है लेकिन हेमंत सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है.
ये भी देखें- JMM प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने किया मतदान, कहा- घर से निकलें और वोट करें
बीजेपी ने महिलाओं को धुंवा से मुक्ति दिलाने के लिए उज्जवला गैस योजना के तहत गैस सिलेंडर देने का काम किया है, अब डबल इंजन की सरकार में डबल गैस सिलेंडर देने की योजना है. पांच वर्ष में 30 लाख परिवार को बिजली मुहैया कराया गया है, आने वाले दिनों में गांव-गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है आने वाले तीन महीने के अंदर सभी गांव में घरों में बिजली जलेगी. सरकार फेवर ब्लॉक योजना के तहत सड़क निर्माण, सोलर ऊर्जा से पीने के पानी की सुविधा देने का काम मोदी सरकार के नेतृत्व में तेजी से की जा रही है. आने वाले तीन महीने के अंदर सभी गांव के घरों में पाइप लाइन से नल से पीने की पानी मुहैया कराई जाएगी.
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री ने पहली बार जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया है और घर तक पाइप लाइन से पानी मुहैया कराने का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला शक्ति परिवार की शक्ति महिलाओं में एकजुट रखती है. इस मोके पर दुमका लोकसभा सांसद सुनील सोरेन, प्रत्याशी सुरेश मुर्मू, उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री धान सिंह रावत आदि उपस्थित रहे.