दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपराजधानी दुमका में ध्वजारोहण करेंगे. समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. सीएम गणतंत्र दिवस पर परेड का निरीक्षण करेंगे, जिसका रविवार को फाइनल रिहर्सल किया गया. रविवार को संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त राजेश्वरी बी ने तैयारियों का निरीक्षण किया. इस परेड में अर्द्धसैनिक बल, जिला पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स सहित 13 प्लाटून शामिल होंगे.
गणतंत्र दिवस पर CM हेमंत सोरेन दुमका में करेंगे ध्वजारोहण, DC और DIG ने लिया तैयारियों का जायजा - उपायुक्त राजेश्वरी बी
गणतंत्र दिवस को लेकर 25 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका पहुचेंगे. इसके चलते रविवार को परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया. वहीं डीसी और डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने तैयारियों का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें-रांची के तमाड़ में जंगली हाथियों का आतंक, गजराज ने ली युवक की जान
पूर्व संध्या पर नहीं होगा कार्यक्रम
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 25 जनवरी की शाम दुमका पहुचेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना के सुरक्षा मापदंडों के अनुसार सीटिंग अरेंजमेंट किए जा रहे हैं. प्रतिवर्ष दुमका के इंडोर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था, लेकिन कोरोना के मद्देनजर इसे स्थगित किया गया है.