दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय दौरे पर 12 दिसंबर मंगलवार को दुमका आ रहे हैं. यहां वे सदर प्रखंड के गादी कौरैया पंचायत के बड़ा ढाका गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जहां से सीएम जिलावासियों को 5 हजार 358 योजनाओं की सौगात देंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को दोपहर में हेलीकॉप्टर से सीधे दुमका सदर प्रखंड के बड़ा ढाका गांव पहुंचेंगे. यहां वे लगभग एक हजार करोड़ रुपये की 5 हजार 358 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जिसमें 50 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसकी कुल लागत 200 करोड़ रुपए है. इसमें सिंचाई कूप, ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाएं हैं. वहीं 835 करोड़ रुपए की 5 हजार 306 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. इन सभी योजनाओं का सीएम आनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही सीएम द्वारा करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया जाएगा.
डीसी और एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर की ब्रीफिंगः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. दुमका डीसी ए दोड्डे और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर ड्यूटी में तैनात किये गए प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की ब्रीफिंग की. सभी को यह निर्देशित किया गया कि जिन्हें जो कार्य सौंपा गया है उसे वे बेहतर तरीके से पूर्ण करें. यह सुनिश्चित करें कि जो भी जनता आती है तो उन्हें कोई परेशानी न हो, कहीं से कोई चूक नहीं होनी चाहिए