झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन, महिलाओं के लिए स्पेशल प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन - CM inaugurates special training camp in Dumka

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन दिवसीय दुमका दौरे पर हैं. उन्होंने बुधवार को सदर प्रखंड के हरिपुर गांव में सगुन सुतम नाम से सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का जायजा लिया. सीएम ने एक स्पेशल प्रशिक्षण शिविर का भी उद्धघाटन किया, जिसमें 60 युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

cm-hemant-soren-tour-on-dumka
दुमका में सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Sep 16, 2020, 3:23 PM IST

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन दिवसीय दुमका दौरे पर हैं. उन्होंने सदर प्रखंड के हरिपुर गांव में ग्रामीण महिलाओं के लिए संचालित सगुन सुतम नाम से सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का जायजा लिया. सीएम ने एक स्पेशल प्रशिक्षण शिविर का भी उद्धघाटन किया, जिसमें 60 युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यहां की प्रशिक्षित युवतियां सरकारी स्कूल के बच्चों की पोशाक तैयार करती हैं. सीएम ने उन महिलाओं से मुलाकात की और उनसे जाना कि किस ढंग से वह काम कर रहीं हैं. सीएम ने उन्हें प्रोत्साहित भी किया. उन्होंने कहा कि आज कोरोना काल मे लोगों की नौकरियां समाप्त हो रही हैं, लेकिन जिनके पास हुनर है वह अपनी आजीविका प्राप्त करने में कामयाब है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं:-कोल इंडिया ने रखे हमारे राज्य के 30-40 हजार करोड़ रुपये, वसूली के लिए लेंगे कोर्ट की शरण


क्या कहा मुख्यमंत्री ने
ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आपका यह हुनर आपको स्वाबलंबी बनाएगा, आप आत्मनिर्भर रहते हैं तो अपने परिवार व बच्चों का बखूबी लालन-पालन कर सकते हैं. आपको किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत नहीं आएगी. सीएम ने कहा कि हम हर कदम पर आपके साथ हैं. सरकार आपको हरसंभव मदद करेगी, यहां कपड़े के बाद फुटवेयर का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, इस तरह का प्रशिक्षण केंद्र और भी जगह खोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details