दुमका:तीन राज्यों में बीजेपी की जीत और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि यह जरूरी नहीं कि जो सेमीफाइनल जीता हो, वह फाइनल भी जीते. ये बातें हेमंत सोरेन ने दुमका में कही. जब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि अगर रणनीति का खुलासा कर दिया गया तो हमारा आगे का काम खत्म हो जाएगा. अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है.
सीएम ने यह भी कहा कि हाल ही में तीन राज्यों में संपन्न हुए चुनाव में जीत हासिल करने वालों को जरूरी नहीं कि भविष्य में लोकसभा में भी वैसी ही सफलता मिले. सीएम ने अपने शब्दों में कहा कि यह जरूरी नहीं कि जिसने सेमीफाइनल जीता है, वह फाइनल भी जीतेगा.
सीएम ने लोगों से की मुलाकात:दो दिवसीय दौरे पर दुमका आये मुख्यमंत्री ने जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड के लिए रवाना होने से पहले खजुरिया गांव में अपने आवास पर लोगों से मुलाकात की. बड़ी संख्या में लोग अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आये थे. वहीं, दुमका के जाहेर थान (संथाल समुदाय का धार्मिक स्थल) से जुड़े लोगों ने भी उन्हें आगामी माह में होने वाले आदिवासी पर्व सोहराय में आने का निमंत्रण दिया. इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.