झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वृद्ध महिला ने सीएम से की सीएसपी संचालक की शिकायत, हेमंत ने दिए कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में जनता की फरियाद सुन रहे थे. इस दौरान एक वृद्ध महिला ने सीएम से तालझारी बाजार ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए अकाउंट से पैसे निकालने की शिकायत की, जिसके बाद सीएम ने संज्ञान लेते हुए उपायुक्त को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

cm-hemant-soren-janta-darbar-in-dumka
सीएम का जनता दरबार

By

Published : Dec 20, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 8:08 PM IST

दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में जनता की फरियाद सुन रहे थे. इस दौरान एक वृद्ध आदिवासी महिला सनी सोरेन ने सीएम से कहा कि 'मैं दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के दोमुहानी गांव की रहने वाली हूं, तालझारी बाजार में जो ग्राहक सेवा केन्द्र है, उसके संचालक ने धोखाधड़ी कर मेरे खाते से दस हजार रुपये निकाल लिए हैं, उस राशि को मुझे वापस दिलवाया जाए'.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:सीएम हेमंत सोरेन तारापीठ के लिए हुए रवाना, मुंबई प्रकरण पर कहा- नहीं है कोई जानकारी


सीएम हेमंत सोरेन ने लिया तत्काल संज्ञान
वृद्ध महिला की शिकायत के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने तत्काल जिले के उपायुक्त राजेश्वरी बी को निर्देश दिया कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाए. जरमुंडी के एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 20, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details