झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM in Dumka: सर्वजन पेंशन योजना कार्यक्रम, सीएम के प्रोग्राम से सीता सोरेन ने बनाई दूरी - Dumka news

दुमका में सीएम हेमंत सोरेन, सर्वजन पेंशन योजना कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुलिस लाइन मैदान में जिला को विकास योजनाओं की सौगात देंगे.

CM Hemant Soren in Sarvajan Pension Yojana program in Dumka
दुमका

By

Published : Jul 21, 2022, 1:23 PM IST

दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका पुलिस लाइन मैदान पहुंच चुके हैं. यहां वो जिलावासियों को विकास योजनाओं की सौगात देंगे. लेकिन इस कार्यक्रम में जामा विधायक सीता सोरेन ने दूरी बना ली है.

इसे भी पढ़ें-दुमका को सीएम हेमंत सोरेन की सौगात, आज 400 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन



झारखंड की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे हैं. यहां उनके साथ कैबिनेट के समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा समेत संथाल परगना क्षेत्र के प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं.

पेंशन स्वीकृति के सर्टिफिकेट का वितरणः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सर्वजन पेंशन योजना के तहत स्वीकृत लोगों को पेंशन का सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे. इसके साथ ही 400 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. ये सभी योजनाएं सड़क, भवन, पुल पुलिया निर्माण से संबंधित हैं.

कार्यक्रम में नहीं नजर आईं जामा विधायक सीता सोरेनः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस जन कल्याणकारी कार्यक्रम में दुमका के जामा क्षेत्र की विधायक सीता सोरेन जो हेमंत सोरेन की भाभी हैं वो कहीं नजर नहीं आईं. सीएम के कार्यक्रम से विधायक सीता सोरेन की दूरी बनाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही इसके पीछे कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details