दुमका:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल, सिविल सर्जन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट और चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने काम में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी. साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. बता दें कि मुख्यमंत्री ने सोमवार देर रात मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया था और अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई थी.
सीएम ने कहा कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि डॉक्टर और कर्मचारी ड्यूटी के दौरान गायब रहते हैं. इससे मरीजों को काफी दिक्कत होती है. सीएम ने आदेश दिया कि सभी चिकित्सक और पैरा मेडिकल कर्मी बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाना सुनिश्चित करें. ड्यूटी के दौरान अगर कोई गायब रहता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.