झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने गणतंत्र दिवस पर उपराजधानी दुमका में फहराया तिरंगा, राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया

72वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपराजधानी दुमका में तिरंगा फहराया. पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सीएम ने राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी.

cm hemant soren flag hoisted on republic day in dumka
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपराजधानी दुमका में तिरंगा फहराया

By

Published : Jan 26, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Jan 26, 2021, 12:02 PM IST

दुमका:गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को शुभकामना दी है. उपराजधानी दुमका के पुलिस लाईन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह पर ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे संवैधानिक मुल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं की देन है कि गांव, गरीब, किसान और मजदूर भाइयों के आशीर्वाद से लगभग 1 वर्ष पहले एक मजबूत और जनप्रिय सरकार का गठन हुआ. इस सरकार का मुखिया होने के नाते मुझ पर आपके सपनों और आकांक्षाओं को पुरी करने की जिम्मेवारी है. सीएम ने कहा कि मैं आपसे किये गए वादे को निभाने के लिये वचनबद्ध हूं.

सीएम हेमंत सोरेन
बनाएंगे उन्नत झारखंड
सीएम ने कहा कि आपकी झारखंडी सरकार निजी क्षेत्रों में 75% पदों पर स्थानीय लोगों को आरक्षित करने जा रही है. राज्य के लोगों के भावना के अनुरूप हम नई स्थानीयता नीति को परिभाषित कर रहे है. अल्पसंख्यक विद्यालयों में कर्मियों की नियुक्ति के लिए नियमावली बनाई जा रही है. सीएम ने कहा कि हम सब मिलकर यह संकल्प ले कि झारखंड को संवारने में हम सब पूरी जिम्मेवारी और निष्ठा से अपनी भूमिका का निर्वहन करें. संविधान के आदर्शों के अनुरूप एक ऐसे झारखंड के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाएंगे जहां ऊंच नीच अमीर गरीब अगड़ा पिछड़ा का कोई भेदभाव न हो. सबों को गरिमामयी जीवन और सर्वांगीण विकास के लिए समुचित अवसर प्राप्त हो.
देखे पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-72वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने फहराया झंडा, जानिए भाषण की मुख्य बातें



नई पर्यटन नीति को किया जाएगा लागू , राजस्व वृद्धि के लिए दिए गए हैं निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में पर्यटन की असीम संभावना है. इसे और विकसित करने के लिए हम जल्द नई पर्यटन नीति को लागू करेंगे. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सरकार गठन के उपरांत सभी विभागों की समीक्षा के क्रम में मैंने यह महसूस किया कि राज्य सरकार को अपेक्षित राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही है. मैंने सभी विभागों के स्पष्ट निर्देश दिया है कि राजस्व प्राप्ति को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ अविलंब कार्य प्रारंभ कर दें. जहां कहीं भी आवश्यक हो नई नीतियां बनाई जाए और वर्तमान में लागू नियमों में आवश्यकता अनुसार संशोधन किया जाए.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा
Last Updated : Jan 26, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details