दुमका:गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को शुभकामना दी है. उपराजधानी दुमका के पुलिस लाईन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह पर ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे संवैधानिक मुल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं की देन है कि गांव, गरीब, किसान और मजदूर भाइयों के आशीर्वाद से लगभग 1 वर्ष पहले एक मजबूत और जनप्रिय सरकार का गठन हुआ. इस सरकार का मुखिया होने के नाते मुझ पर आपके सपनों और आकांक्षाओं को पुरी करने की जिम्मेवारी है. सीएम ने कहा कि मैं आपसे किये गए वादे को निभाने के लिये वचनबद्ध हूं.
नई पर्यटन नीति को किया जाएगा लागू , राजस्व वृद्धि के लिए दिए गए हैं निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में पर्यटन की असीम संभावना है. इसे और विकसित करने के लिए हम जल्द नई पर्यटन नीति को लागू करेंगे. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सरकार गठन के उपरांत सभी विभागों की समीक्षा के क्रम में मैंने यह महसूस किया कि राज्य सरकार को अपेक्षित राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही है. मैंने सभी विभागों के स्पष्ट निर्देश दिया है कि राजस्व प्राप्ति को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ अविलंब कार्य प्रारंभ कर दें. जहां कहीं भी आवश्यक हो नई नीतियां बनाई जाए और वर्तमान में लागू नियमों में आवश्यकता अनुसार संशोधन किया जाए.