दुमकाःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को दुमका पहुंचे. यहां वे गुरुवार 21 जुलाई को सर्वजन पेंशन योजना समारोह में शिरकत करेंगे. इसके अलावा कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें-वाह रे सिस्टम! जारी हुआ उर्दू शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन तो 49 स्कूलों में कर दी 'मदरसे' वाली व्यवस्था
इससे पहले हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका पहुंचे तो यहां संथालपरगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, दुमका के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, एसपी अम्बर लकड़ा समेत कई अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. सीएम हेमंत सोरेन 21 जुलाई को पुलिस लाइन मैदान में सर्वजन पेंशन योजना सह विकास योजना के शिलान्यास - उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस अवसर पर लगभग 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन ने फरियादियों से मुलाकात की. फरियादियों से की मुलाकातःबाद में सीएम हेमंत सोरेन ने फरियादियों से मुलाकात की. सरकार के अलग-अलग सेक्टर में कार्यरत अनुबंधकर्मियों ने अपने मांगपत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपे. कुछ लोगों ने पुरानी पेंशन योजना पर कैबिनेट की स्वीकृति के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. वहीं कुछ लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निदान कराया.