दुमकाः जिले के कन्वेंशन हॉल में मंगलवार की रात दुमका और जामताड़ा के झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. इसमें मुख्य अतिथित के तौर पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. उनके साथ में विधायक सीता सोरेन, विधायक नलिन सोरेन, विधायक स्टीफन मरांडी और पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे भी मौजूद थे. इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व को निभाने को कहा गया कि आप जनता तक सरकार की योजना पहुंचाएं. साथ ही सीएम ने उन्हें आने वाले 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने का आह्वान किया.
विपक्ष की रणनीतियों का दें माकूल जवाबः इस कार्यक्रम में भाग लेने आए झामुमो के पंचायत स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आप सीधे जनता से जुड़ें. गांव-गांव, घर-घर तक जाएं और झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को दें. समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित करें. कार्यक्रम समाप्ति के बाद पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने जानकारी दी कि हमारे कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि हमारा विपक्षी दल साम, दाम, दंड, भेद सभी तरीके अपनाता है. हम लोग सीधे-सरल लोग हैं पर उनकी सारी रणनीतियों का हमें माकूल जवाब देना होगा, तभी हम उन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं.
विपक्षी दल को देंगे मुंहतोड़ जवाबःविनोद पांडे ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लगातार संघर्षों से ही गुज़र कर अपना मुकाम बनाया है. विपक्षी दल लगातार तरह-तरह से हम पर हमला कर रहे हैं पर उनका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. कई ताकतें झामुमो को कमजोर करने में लगी हुई हैं पर हमें मालूम है कि हमारा दुश्मन कौन है. उसी अनुरूप हम लोग जवाब दे रहे हैं. आने वाले दिनों में बहुत सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. मिशन 2024 में हम लोग पूरी तरह से लगे हुए हैं. विपक्षी पार्टी के लोग, जहां उनकी सत्ता नहीं रहती है, उन्हें तरह-तरह से परेशान करती है. हम लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे.