झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अक्टूबर या नवंबर में सीएम हेमंत और बसंत सोरेन की सीट पर उपचुनाव, निशिकांत दुबे का दावा - दुमका और बरहेट में उपचुनाव

दुमका में सांसद निशिकांत दुबे ने एक और राजनीतिक बम फोड़ा है. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अक्टूबर या नवंबर में दुमका और बरहेट में उपचुनाव होंगे. दोनों सीट को जीतने के लिए अभी से भाजपा कार्यकर्ता जुट जाएं.

cm-hemant-soren-and-mla-basant-membership-will-end-in-october-or-november-said-mp-nishikant-dubey
सांसद निशिकांत दुबे

By

Published : Aug 16, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 2:56 PM IST

दुमकाः गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा दिया गया बयान हो या फिर किया गया ट्वीट वह राजनीतिक हलकों में तहलका मचा देता है. एक बार फिर से दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए निशिकांत दुबे ने एक राजनीतिक बम फोड़ दिया है. उनका कहना है कि बहुत जल्द दुमका और बरहेट में उपचुनाव होंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारियों में जुट जाना चाहिए ताकि इस राजतंत्र को उखाड़ फेंका जा सके.


क्या कहा निशिकांत दुबे नेः आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में पेशी के लिए दुमका कोर्ट आए सांसद निशिकांत दुबे ने चुनाव आयोग का क्या डिसीजन आता है यह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा. लेकिन जिस तरह भाजपा ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में चुनाव आयोग गई है और जो कानून के जानकार हैं उनसे प्राप्त फीडबैक के आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन पर कार्रवाई होगी और अक्टूबर या नवंबर में दुमका और बरहेट विधानसभा का उपचुनाव होंगे.

सांसद निशिकांत दुबे

भाजपा कार्यकर्ताओं की अपील, पुरजोर तरीके से करें चुनाव की तैयारीः सांसद निशिकांत दुबे सिर्फ इसी बात पर नहीं रुके कि दुमका और बरहेट विधानसभा उपचुनाव होगा बल्कि उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आप इन दोनों जगह के चुनाव की तैयारियों में अभी से जुड़ जाए और अपनी जीत सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एक परिवार लंबे समय से राजतंत्र की तरह शासन चला रहा है, उसे उखाड़ फेंकने का सही वक्त आया है. उन्होंने कहा कि यह राज्य सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बना था.

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इन दोनों विधानसभा के उपचुनाव की तिथि जब घोषित हो जाती है तो मैं अपनी पार्टी से आग्रह करूंगा कि मुझे इन दोनों सीट के जीत रणनीति बनाने के लिए पर्याप्त स्पेस दे. इसके साथ ही पार्टी के वरीय नेताओं का भी सहयोग लूंगा. उन्होंने कहा कि दावा किया कि हमारी जीत सुनिश्चित होगी.

Last Updated : Aug 16, 2022, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details