दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों से अपील की है कि लोग उन्हें थोड़ा वक्त दे. उन्होंने कहा कि झारखंड को सही दिशा में ले जाने की सारी कार्य योजना बना ली गई है. सीएम ने कहा कि अभी तक जो भी सरकार आई है, चाहे वह उनकी सरकार क्यों न रही हो. झारखंड को किस दिशा में ले जाना है. इस पर किसी ने गंभीरता से नहीं सोचा, लेकिन अब झारखंड को प्रगति की ओर ले जाने के प्रति वह संकल्पित हैं. यह बातें मुख्यमंत्री ने दुमका के राजभवन में शहर के प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कहा.
अर्थव्यवस्था को मजबूत करना प्राथमिकता
झारखंड के मुख्यमंत्री ने राजभवन में शहर के प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनकी राय ली. उनसे जाना की क्या समस्या है और किस तरह का वो समाधान चाहते हैं. लोगों ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास से संबंधित अपनी बातें रखी. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है. अभी जो स्थिति है, वह आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया वाली है, लेकिन किसी भी हाल में अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-संसद का दिखा ऐसा नजारा - मास्क पहने पॉली कार्बन शीट के पीछे बैठे सांसद
सीएम ने कहा कि कोल ब्लॉक की नीलामी को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार का विरोध करते हुए कहा कि राज्य के खनिज संपदा पर राज्यवासियों का पहला हक होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को आगे ले जाने के लिए काफी रुपए की जरूरत है और वो उसे जुटाने की व्यवस्था कर रहे हैं. केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वो उनकी तरह सरकारी संपत्ति बेचने वाले नहीं है, बल्कि अपने मेहनत से राज्य को आगे बढ़ाएंगे. केन्द्र सरकार राज्य की मदद करने के नाम से कतरा रहे हैं.