झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व की सरकारों ने 20 सालों तक राज्य का शोषण किया और कमजोर बनाया: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - जामताड़ा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार

Sarkar Aapke Dwar in Jamtara. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जामताड़ा के नाला प्रखंड के नतुनडीह गांव में 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने पिछली सरकार पर राज्य का शोषण करने और उसे कमजोर करने का आरोप लगाया. इस मौके पर करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

Sarkar Aapke Dwar in Jamtara
Sarkar Aapke Dwar in Jamtara

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 7:58 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन

जामताड़ा:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के जरिए हर जिले में जा रहे हैं और सौगात भी दे रहे हैं. इसके तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को जामताड़ा के नाला विधानसभा के नूतनडीहलगांव मैदान में आयोजित 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी और नाला विधानसभा के विधायक और झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पिछली विपक्षी सरकार के 20 वर्षों के दौरान इस राज्य का शोषण किया गया और इसे कमजोर किया गया. इसी का परिणाम है कि झारखंड पूरे देश में पिछड़ा राज्य बन गया है, जिसे वे दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.

'पिछली सरकार ने कर्मचारियों से खुद की सेवा कराई':मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 सालों तक पूर्व की सरकारों ने इस राज्य के कर्मचारियों ने आम जनता की सेवा नहीं करने दी बल्कि अपने लिए काम कराते रहे. लेकिन जब हमारी सरकार बनी तो मैंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली और रांची से नहीं बल्कि गांव से चलेगी, इसीलिए हर पंचायत में आपकी सरकार के कार्यक्रम में लाखों आवेदन आ रहे हैं और समस्या का समाधान करने का काम किया जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां और योजनाएं भी गिनाईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details