झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था देख भड़के CM सोरेन, उपाधीक्षक को लगाई फटकार - दुमका समाचार

सोमवार को दुमका पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में झारखंड सरकार के पुराने लोगो को देख अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार को जमकर फटकार लगाई.

cm hemant inspected phulo jhano medical college hospital in dumka
फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था देख भड़के CM हेमंत

By

Published : Feb 1, 2021, 10:30 PM IST

दुमकाःझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका दौरे पर हैं. सोमवार देर शाम सीएम ने उपायुक्त राजेश्वरी बी और एसपी अंबर लकड़ा के साथ फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां ड्यूटी पर सिर्फ दो डॉक्टर की तैनाती देख उन्होंने नाराजगी जताई. सीएम ने मरीजों से मुलाकात कर अस्पतालकर्मियों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा.

देखें पूरी खबर
अस्पताल उपाधीक्षक को नया लोगो लगाने का निर्देशइसी बीच सीएम ने अस्पताल में झारखंड सरकार के पुराने लोगो को देख अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार को जमकर फटकार लगाई. वहीं सीएम ने अस्पताल के बिजली के खुले वायरिंग पर भी नाराजगी जताई. इसके साथ ही सीएम ने अस्पताल उपाधीक्षक को ड्यूटी रजिस्टर लेकर मिलने का आदेश दिया.


इसे भी पढ़ें-तारा शाहदेव प्रकरण मामले के आरोपी रकीबुल को हाईकोर्ट से राहत, जमानत रद्द करने वाली याचिका खारिज

सियाराम की दुकान में ली चाय की चुस्की
इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पसंदीदा सियाराम चाय की दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के डीसी और एसपी के साथ चाय की चुस्की ली. सीएम गांधी मैदान भी पहुंचे, यहां दो फरवरी को आयोजित होने वाले झामुमो के 42 वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details