झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, CM कैंप कार्यालय को किया जाएगा एक्टिव - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

दुमका में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बता दें कि 10 दिन पहले यह खबर प्रसारित की थी कि झारखंड की उपराजधानी दुमका में 2006 में स्थापित मुख्यमंत्री सचिवालय कैंप कार्यालय किसी काम का नहीं है और हमेशा बंद रहता है. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कैंप कार्यालय को एक्टिव किया जाएगा.

Effect of ETV India news in Dumka
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By

Published : Jan 6, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 3:09 PM IST

दुमका:2006 में स्थापित मुख्यमंत्री सचिवालय कैंप कार्यालय किसी काम का नहीं है और हमेशा बंद रहता है. इस खबर को ईटीवी भारत ने 10 दिन पहले प्रसारित की थी. जिसका असर अब देखने को मिला. इसको लेकर आए दुमका दौरे के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कैंप कार्यालय को एक्टिव किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

हेमंत सोरेन कैंप कार्यालय को करेंगे एक्टिव
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिनों के दुमका दौरे पर थे. राजभवन में जब उनसे इस बंद पड़े सीएम कैंप कार्यालय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस कार्यालय को चालू किया जायेगा.

ये भी देखें- हेमंत सोरेन से मिले पप्पू यादव, नए साल की दी शुभकामनाएं

तत्कालीन सीएम अर्जुन मुंडा ने किया था स्थापित
2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने इसका उद्धघाटन किया था. उनका उद्देश्य था कि संथाल परगना के लोगों को सीएम तक अपनी बात रखने 300 से 400 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़े और इस कार्यालय के माध्यम से वे अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सके लेकिन यह अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने में अब तक विफल साबित हुआ है. अब जब सीएम हेमंत सोरेन ने इसे खोलने की बात कही है.

Last Updated : Jan 6, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details