दुमका:2006 में स्थापित मुख्यमंत्री सचिवालय कैंप कार्यालय किसी काम का नहीं है और हमेशा बंद रहता है. इस खबर को ईटीवी भारत ने 10 दिन पहले प्रसारित की थी. जिसका असर अब देखने को मिला. इसको लेकर आए दुमका दौरे के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कैंप कार्यालय को एक्टिव किया जाएगा.
हेमंत सोरेन कैंप कार्यालय को करेंगे एक्टिव
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिनों के दुमका दौरे पर थे. राजभवन में जब उनसे इस बंद पड़े सीएम कैंप कार्यालय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस कार्यालय को चालू किया जायेगा.