दुमका: पूरी दुनिया इस समय कोरोना के चपेट में है. लोग कोरोना से बचने के लिए घरों के अंदर लॉकडाउन हो गए हैं. भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन है. एक तरफ जहां आम लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों के अंदर हैं तो वहीं कुछ योद्धा घरों के बाहर कोरोना से मुकाबला कर रहे हैं.
दुमका: कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित, फूलमाला पहनाकर तालियों से हुआ स्वागत
दुमका नगर पंचायत बासुकीनाथ में इन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. सुकीनाथ नगर पंचायत पंच पंचभाइया टोला के लोगों ने बताया कि हम लोग इस कोरोना महामारी में भी चेन से अपने घरो में सोते हैं और यह हमारे महिला और पुरुष सफाईकर्मी लगातार हमारे नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई कार्य कर रहे हैं.
डॉक्टर्स, पुलिस और सफाई कर्मी ये सभी अपने जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में लगे हुए है. बुधवार को इसको लेकर दुमका नगर पंचायत बासुकीनाथ में इन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. बासुकीनाथ नगर पंचायत पंच पंचभाइया टोला के लोगों ने बताया कि हम लोग इस कोरोना महामारी में भी चेन से अपने घरो में सोते हैं और यह हमारे महिला और पुरुष सफाईकर्मी लगातार हमारे नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई कार्य कर रहे हैं. आज हम लोग इन सफाई कर्मियों को ताली बजाकर और माला पहनाकर सम्मानित और स्वागत करते हैं.