झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका उपचुनाव: झंडा लगाने को लेकर बीजेपी और जेएमएम कार्यकर्ताओं में झड़प, दोनों पार्टी के एक-एक सदस्य घायल - दुमका में झामुमो कार्यकर्ता घायल

झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर सत्तधारी झामुमो और विपक्ष की भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए हैं. बुधवार को दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई, जिममें दोनों दलों के एक-एक कार्यकर्ता घायल हो गए.

बीजेपी और झामुमो कार्यकर्ताओं में झड़प
बीजेपी और झामुमो कार्यकर्ताओं में झड़प

By

Published : Oct 14, 2020, 11:54 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 7:59 AM IST

दुमका: उपचुनाव के तारीखों की घोणणा होते ही राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है, साथ ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटनाएं भी शुरू हो गई है. दुमका में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बागडुबी गांव में भाजपा और झामुमो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. झंडा बांधने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई.

बीजेपी और झामुमो कार्यकर्ताओं में झड़प

घटना में एक भाजपा और एक झामुमो कार्यकर्ता घायल हो गए. दोनों को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट की जानकारी मिलने पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी डीएमसीएच पहुंचीं और इलाज कराया. घायल विनोद मरांडी ने बताया कि भाजपा का झंडा घर में लगाने से गुस्साए झामुमो कार्यकर्ता राजेंद्र सोरेन ने मारपीट की, जबकि झामुमो कार्यकर्ता ने बीजेपी कार्यकर्ता पर मारपीट का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें: दुमकाः मरांडी ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा-प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी

मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. अब तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.

Last Updated : Oct 15, 2020, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details