झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फहराएंगे तिरंगा - झारखंड न्यूज

दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं. उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे. साथ ही अन्य कई कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर मंगलवार को जवानों और पुलिस पदाधिकारियों ने परेड का फाइनल रिहर्सल किया.

Chief Minister Will Hoist The Flag In Dumka
DIG and DC Inspecting Final Parade Rehearsal

By

Published : Jan 24, 2023, 3:37 PM IST

दुमका:गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड की उपराजधानी दुमका में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तिरंगा फहराएंगे. मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस लाइन मैदान दुमका में किया जाएगा. इसके लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होने वाले इस समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. इसके बाद विभिन्न विभागों की ओर से झांकी निकाली जाएगी.

ये भी पढे़ं-गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, मोरहाबादी मैदान में हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

परेड का हुआ फाइनल रिहर्सल: दुमका के पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड का मंगलवार को फाइनल रिहर्सल किया गया. इस दौरान संथाल परगना क्षेत्र के डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी अंबर लकड़ा समेत कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान डीआइजी और उपायुक्त ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को कई दिशा निर्देश दिए.

25 जनवरी की शाम सीएम पहुंचेंगे दुमका: हम आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 25 जनवरी को ही दुमका पहुंच जाएंगे. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के पहले मुख्यमंत्री 25 जनवरी को 32 करोड़ की लागत से बने कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.

परेड में 14 प्लाटून शामिल होंगे: पुलिस लाइन मैदान में परेड के फाइनल रिहर्सल के निरीक्षण के बाद संथाल परगना क्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि परेड में 14 प्लाटून शामिल होंगे. जिसमें प्रमंडल के सभी छह जिलों से जिला बल के एक-एक प्लाटून, जैप 5 और जैप 9, आईआरबी जामताड़ा, आईआरबी गोड्डा के साथ एसएसबी की 35वीं बटालियन की एक प्लाटून, होमगार्ड और एनसीसी के प्लाटून शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि अलग-अलग विभागों की 10 झांकियां भी इस अवसर पर निकाली जाएंगी.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्तः इधर, जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुलिस लाइन मैदान में तिरंगा फहराएंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इधर, सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे. उन्होंने आम जनता से यह आह्वान किया कि आप अधिक से अधिक संख्या में पुलिस लाइन मैदान पहुंचकर गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details