दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज जिले के 4 विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम के बाद आयोजित चुनावी सभा मे शिरकत की. इसमें दुमका से डॉ लुईस मरांडी, जामा से सुरेश मुर्मू, शिकारीपाड़ा से पारितोष सोरेन और जरमुंडी से देवेंद्र कुंवर ने नॉमिनेशन किया. यहां उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि महागठबंधन या फिर कोई अन्य दल को आप वोट देंगे तो 5 साल तक पछताते रहेंगे. इसलिए आप कमल को वोट दें और कमल से ही समृद्धि आएगी और विकास होगा.
सीएम ने कहा जेएमएम को करेंगे नेस्तनाबूद
रघुवर दास ने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य को लूटने के लिए जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी ने महागठबंधन बनाया है, आप इनसे दूर रहें. साथ ही साथ उन्होंने जेएमएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम ने जनता की भावना को आहत किया है. उन्होंने कहा कि इस राज्य और संथाल परगना के पिछड़ेपन का एक प्रमुख कारण सोरेन परिवार है.