झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दुमका में डोर-टू-डोर किया मतदाताओं का सत्यापन, मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की - मतदाताओं का वेरिफिकेशन करना अनिवार्य

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य और मतदाता सत्यापन कार्य की समीक्षा करने के लिए झारखंड के चीफ इलेक्शन ऑफिसर के रवि कुमार दुमका पहुंचे हुए हैं. इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डोर-टू-डोर पहुंच कर मतदाताओं का सत्यापन किया और जरूरी पूछताछ की. साथ ही मौजूद पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-August-2023/jh-dum-01-ceo-10033_29082023124321_2908f_1693293201_66.jpg
Verification Of Voters In Dumka

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2023, 3:59 PM IST

दुमका:झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मंगलवार को स्वयं दुमका विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र संख्या 33 के मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर उनका सत्यापन किया. साथ ही उन्होंने दुमका में चल रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2024 की समीक्षा की और कई दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-Shravani Mela 2023: संथाल परगना के आयुक्त ने किया बासुकीनाथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण, कहा- श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का रखें ध्यान

मतदाता पुनरीक्षण कार्य की ली जानकारीःझारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार बीएलओ के द्वारा किए गए हाउस टू हाउस मतदाताओं के सर्वे कार्य की जानकारी लेने के लिए दुमका विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 33 के मतदाताओं के घर पहुंचे. सत्यापन के क्रम में वे गौतम कुमार, श्यामा देवी, अनुप वाजपेयी, राजेश सहित कई मतदाताओं के घर जाकर उनका सत्यापन किया. साथ ही चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने मतदाताओं से जाना कि किस तरह यह सर्वे कार्य किया गया है. उन्होंने बीएलओ रजिस्टर, सर्वे के बाद घरों में लगाए गए स्टीकर, मतदाताओं को दिए गए करेक्शन स्लिप की भी जांच की और उसे सही पाया.

पदाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देशःमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सत्यापन के दौरान पदाधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि 100% मतदाताओं का वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है. साथ ही उसे बीएलओ एप के माध्यम से ऑनलाइन करना भी अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि काफी सारा आवेदन बीएलओ को प्राप्त हुआ है, लेकिन अभी तक उसे ऑनलाइन नहीं किया गया है. इसके लिए प्रखंड में कैंप लगाकर ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान दुमका के डीडीसी अभिजीत सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details