झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में पंचायत चुनाव की तैयारी, बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमावर्ती इलाके पर लगेंगे चेक नाका - Jharkhand latest news

दुमका में पंचायत चुनाव को लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमावर्ती इलाके पर चेक नाका लगाए जाएंगे. सीमा से सटे 25 जगहों पर चेक नाका लगेंगे. यहां पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ जैप और एसआईआरबी के हाथों में सुरक्षा की कमान होगी.

check-nakas-will-imposed-on-bihar-and-west-bengal-border-areas-for-panchayat-elections-in-dumka
दुमका

By

Published : Apr 22, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 7:54 PM IST

दुमकाः जिला में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. प्रथम चरण में जहां मतदान होंगे उस क्षेत्र के प्रत्याशियों के द्वारा नॉमिनेशन का काम जोरों पर है. पहले चरण में शिकारीपाड़ा, काठीकुंड, रामगढ़ और गोपीकांदर प्रखंड में मतदान होंगे. ये चारों प्रखंड नक्सल प्रभावित है, ऐसे में पुलिस के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर काफी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- पलामू में 90 प्रतिशत पंचायत है नक्सल प्रभावित, जानिए पुलिस की क्या है तैयारी

दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी चार डीएसपी और सभी थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल रहे इस पर कड़ाई से पालन करना है. खासतौर पर मतदान केंद्रों के आसपास विशेष सतर्कता और चौकसी बरतने का निर्देश दिया.

देखें पूरी खबर

बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा पर 25 जगह लगेंगे चेक नाकाः एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि दुमका जिला से बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा सटी हुई है. इन दोनों राज्यों के सीमा पर 25 जगह चेक नाका लगाया जा रहा है. इसके साथ ही काफी खुले एरिया ऐसे हैं जो ग्रामीण क्षेत्र के हैं और सीमा पर हैं. इन इलाकों को भी चिन्हित किया गया है और 50 से 60 जगह इसे सील किया जाएगा ताकि कोई भी असामाजिक तत्व पंचायत चुनाव में सीमाओं का फायदा उठाकर इस पार से उस पार ना हो.

दुमका एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस चुनाव में अर्द्धसैनिक बलों को लगाया जाएगा. इसके साथ ही जैप और एसआईआरबी के जवान भी सुरक्षा के कमान संभालेंगे. जिन चार प्रखंडों में पहले चरण में पंचायत चुनाव हो रहे हैं वो सभी नक्सल प्रभावित है, ऐसे में पुलिस के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर काफी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. जिससे किसी तरह की आपराधिक गतिविध से समय से पहले निपटा जा सके.

Last Updated : Apr 22, 2022, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details