झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नकली पुलिस बनकर ठगीः जांच के लिए महिला से ली सोने की चेन, फिर कागज में मोड़कर थमाया कंकड़-पत्थर - Jharkhand latest news

दुमका में अपराधियों ने नकली पुलिस बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है. शातिर ठगों ने जांच के नाम पर नगर थाना क्षेत्र की एक महिला से सोने की चेन की ठगी की है. इसको लेकर पीड़िता ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

cheated-from-woman-by-becoming-fake-police-in-dumka
दुमका

By

Published : Apr 15, 2022, 5:44 PM IST

दुमकाः जिला में नकली पुलिस बनकर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. नकली पुलिस वाले बनकर अपराधियों ने महिला से सोने की चेन की ठगी की है. ठगों ने महिला से जांच के नाम पर सोने की चेन ले ली और कागज में मोड़कर कंकड़-पत्थर उसको थमा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी के आधार पर ठगों की पहचान की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में नकली पुलिस बनकर की 66 हजार की चोरी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस



चोर, उचक्के, ठग लोगों को लूटने के लिए कोई ना कोई नया तरीका ढूंढते रहते हैं. दुमका नगर थाना क्षेत्र बाबूपाड़ा मोहल्ले में नकली पुलिस वाला बनकर एक महिला से उसकी सोने की चेन जांच के नाम पर ले ली और फिर कागज में मोड़कर कंकड़ पत्थर थमा दिया. पीड़ित महिला अर्चना सिंह ने नगर थाना में लिखित आवेदन में कहा है कि वो बाजार से लौटकर जैसे अपने घर के दरवाजे पर पहुंची, पीछे से एक युवक ने आकर कहा कि वहां जो दो पुलिस वाले हैं वो आपको बुला रहे हैं.

सीसीटीवी में कैद हुआ ठग

वो जब उन दोनों के पास गई तो उन लोगों ने कहा कि एक महिला की सोने की चेन किसी ने छीन ली है. वो लोग जांच कर रहे हैं कि किसके पास वह चेन पहुंचा है, आप अपनी चेन की जांच करवाइए. इस पर उन्होंने उस व्यक्ति के हाथ में अपना लगभग 18 ग्राम वजन का सोने की चेन दे दी और बताया कि यह मेरा है. इस पर उसने मोबाइल निकालकर चेन की फोटो ली और फिर कागज में मोड़कर उसे लौटा दिया. महिला उस कागज की पुड़िया को अपने पर्स में रखी और घर आ गयीं. बाद में जब पुड़िया निकाला तो देखा कि उसमें कंकड़-पत्थर भरा हुआ है.

सोने की चेन के बदले कागज में मिला कंकड़-पत्थर

ठगी की शिकार हुई अर्चना सिंह ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया है. जिसमें ठगों का वीडियो और फोटो नजर आ रहा है. हालांकि दीवार की वजह से वह दृश्य नजर नहीं आ रहा है जब वह महिला से सोने का चेन लेता है फोटो खींचकर वापस करता है. इस मामले में सारी जानकारी प्राप्त कर दुमका नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि मामला दर्ज किया जा रहा है. उनके पास सीसीटीवी फुटेज में ठगों का वीडियो और फोटो आ चुका है. इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details