दुमकाःजिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. मरीजों की संख्या लगभग 75 पहुंच गई है. इधर, वैक्सीनेशन का भी काम चल रहा है, लेकिन जिस तरह मरीजों की संख्या बढ़ रही है. यहां तक कि कल शिकारीपाड़ा प्रखंड में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो गई थी. इसे देखते हुए जिला प्रशासन काफी सतर्क है.
ये भी पढ़ेंः-दुमका: विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ होने में लगेगा वक्त, 9 पावर सब स्टेशन के निर्माण कार्य की गति धीमी
उपायुक्त ने लोगों को कोरोना संक्रमण के सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. खास तौर पर दुकानदारों को अपील करने के साथ-साथ चेतावनी भी दी गई है कि अगर सुरक्षा में ढिलाई बरतते हैं, तो उनकी दुकान 15 दिन के लिए सील तक कर दी जाएगी. ऐसे में अब चैंबर ऑफ कॉमर्स अपने दुकानदारों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा है.
दुमका चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज कुमार घोष दुकान-दुकान पर जाकर दुकानदारों को समझा रहे हैं कि कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है, आप सतर्क रहिए, जो ग्राहक आते हैं उन्हें सामाजिक दूरी का पालन करने को कहें, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य करें. यहां तक कि अगर कोई ग्राहक बिना मास्क के आता है, तो आप उन्हें मास्क प्रदान करें अन्यथा उन्हें सामान ही न दें.
ये भी पढ़ें-प्यार में धोखा खाये प्रेमी की करतूत, पत्र चिपका कर बताई प्रेमिका की बेवफाई की कहानी