झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा की समिति के अध्यक्ष ने आदिवासी कल्याण छात्रावास का किया निरीक्षण, छात्राओं की समस्या सुनी - एसपी महिला कॉलेज के आदिवासी छात्रावास

झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति - जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य, अध्यक्ष के साथ गुरुवार को दुमका पहुंचे. इस दौरान इन्होंने संथाल परगना महिला महाविद्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया. हेम्ब्रम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए.

Committee of Jharkhand Assembly
आदिवासी कल्याण छात्रावास का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 21, 2021, 9:04 PM IST

दुमकाःझारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति - जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य, अध्यक्ष के साथ गुरुवार को दुमका पहुंचे. समिति के अध्यक्ष बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम और सदस्य बरकट्ठा विधायक अमित महतो ने यहां उन्होंने संथाल परगना महिला महाविद्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया और उन्होंने यहां रहने वाली छात्राओं से समस्याएं पूछीं.

ये भी पढ़ें-रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक में मेयर और पार्षदों के बीच नोकझोंक, आधे घंटे के लिए बैठक स्थगित

सामान्य वर्ग के छात्रा छात्रावास सबके लिए खुलेगा

एसपी महिला कॉलेज के आदिवासी छात्रावास की छात्राओं ने बताया कि हमलोगों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. वहीं यहां पानी की भी समस्या है. साथ ही साथ हॉस्टल में जल जमाव हो जाता है. छात्राओं ने बताया कि हम लोगों को कंप्यूटर चाहिए लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इस पर एसटी-एससी, माइनोरिटी, ओबीसी वेलफेयर कमिटी के चेयरमैन लोबिन हेंब्रम ने छात्राओं को समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया. उन्होंने जानकारी दी कि इस कॉलेज परिसर में सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए भी एक हॉस्टल है लेकिन उसमें एक भी छात्रा नहीं हैं. हम उसका इस्तेमाल सभी वर्ग की छात्राओं के लिए करेंगे और इसे खुलवाने का प्रयास करेंगे. लोबिन हेम्ब्रम ने यह भी जानकारी दी कि आज हमने विभागीय बैठक भी की है, जिसमें अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि दो-तीन साल पुरानी जो विकास योजनाएं हैं और अभी अधूरी हैं उसे शीघ्र पूरा किया जाए. साथ ही साथ नई योजनाओं के कार्य में तेजी लाई जाए ताकि समय पर जनता को उसका लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details