झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने घंटों बैठी रही गर्भवती महिलाएं, अध्यक्ष ने लगाई कर्मियों को फटकार - Negligence of employees in Dumka Sadar Hospital

दुमका सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा होने के बाद भी मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं किया जा रहा था. इसकी शिकायत के बाद सदर अस्पताल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष ने अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसके बाद अस्पताल कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई.

Chairman of Hospital Management Committee inspects Dumka Sadar Hospital
अस्पताल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष ने लगाई कर्मचारियों को फटकार

By

Published : Jan 24, 2020, 8:00 PM IST

गुमला:सदर अस्पताल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष किरणमाला बाड़ा अचानक सदर अस्पताल पहुंच गई, जिससे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. उन्होंने जब अल्ट्रासाउंड केंद्र का निरीक्षण किया तो पाया कि लगभग 50 से अधिक गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड कराने के लिए घंटों से लाइन में खड़ी थी. अस्पताल में उनका अल्ट्रासाउंड नहीं किया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

देखें पूरी खबर

गुमला के दूरदराज इलाके से आई गर्भवती महिलाओं ने बताया कि सुबह से ही अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लाइन में खड़ी हैं, लेकिन शाम तक अल्ट्रासाउंड नहीं किया गया. उन्होंने कहा की डॉक्टर आए थे दो-तीन महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया, उसके बाद चले गए.

इसे भी पढ़ें:-आजीवन कारावास की सजा काट रहे 4 कैदियों को मिली आजादी, रिहा होते ही कहा- करेंगे नई शुरुआत

सदर अस्पताल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यह पहली शिकायत नहीं है, इस केंद्र को व्यवसाय बना दिया गया है, जिस मरीज से ज्यादा पैसा मिलता है उसका अल्ट्रासाउंड किया जाता है, जिन मरीजों के पास पैसे नहीं हैं उन्हें सेंटर के कर्मी गुमराह कर भगा देते हैं. उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड पर चलने वाले इस अल्ट्रासाउंड केंद्र में जनरेटर की सुविधा नहीं की गई है. ऐसे में इस केंद्र को बंद कर देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details