झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: JMM के राशन वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी थी धज्जियां, नगर थाना में मामला दर्ज - दुमका में जेएमएम के राशन वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

दुमका में बीते 26 जुलाई को जेएमएम के राशन वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना रोकथाम के लिए सरकार की ओर से बनाई गई गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया था. इस लेकर मंगलवार को नगर थाना के एएसआई विनोद कुमार सिंह के बयान पर चार नामजद लोगों के साथ-साथ 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है.

case on JMM leaders violate social distancing in Dumka
case on JMM leaders violate social distancing in Dumka

By

Published : Jul 28, 2020, 6:50 PM IST

दुमका: दो दिन पहले 26 जुलाई को दुमका के बस पड़ाव में जेएमएम ने राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई थी. इसे लेकर मंगलवार को नगर थाना के एएसआई विनोद कुमार सिंह के बयान पर चार नामजद लोगों के साथ-साथ 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

क्या है पूरा मामला

दो दिन पहले जेएमएम नेताओं ने लोगों के बीच दुमका बस पड़ाव में राशन वितरण किया था. यह राशन यात्री वाहनों से जुड़े स्टॉफ लोगों के बीच किया गया था. राशन वितरण के दौरान लोगों की संख्या काफी अधिक थी, इसलिए उन्हें पंक्तिबद्ध किया गया था. अब लोग पहले लेने के प्रयास में एकजुट हो गए और भीड़ इकट्ठा कर दी थी. ऐसे में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए नियमों की धज्जियां उड़ गई. कोरोना संक्रमण के सुरक्षा मानकों में जो सोशल डिस्टेंसिंग है, उसकी धज्जियां उड़ती नजर आई.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में भाजपा को मिला पार्टी का स्थाई कार्यालय, ऑनलाइन हुआ उद्घाटन

इसे लेकर नगर थाना के एएसआई विनोद कुमार सिंह ने अपने बयान पर इस मामले में चार नामजद राहुल कुमार, दिलीप ठाकुर, अनूप कुमार और विजेंद्र सिंह सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है. इसको लेकर राज्य विपक्षी पार्टी बीजेपी की ओर से जेएमएम पर नियम तोड़ने का आरोप लगाया गया था. इसे लेकर बीजेपी नेत्री लुईस मरांडी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details