दुमकाः जिला में नगर थाना क्षेत्र स्थित संथाल परगना कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास में रैंगिग का मामला (Ragging in tribal welfare hostel) सामने आया है. यहां सीनियर छात्रों ने जूनियर के साथ अभिवादन नहीं करने और मुर्गा नहीं खिलाने की बात कहकर स्टूडेंट्स से रैगिंग किया. इतना ही नहीं नग्न कर छात्रों की पिटाई के बाद मामला थाना पहुंचा है.
दुमका स्थित संथाल परगना महाविद्यालय के (Santhal Pargana college in Dumka) आदिवासी कल्याण छात्रावास नंबर 5 में सीनियर छात्रों ने 40 जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग (case of Ragging) की है. इनता नहीं नहीं उन्हें नग्न कर जमकर पीटा गया है. काफी संख्या में छात्र नगर थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को आपबीती सुनाई.
छात्रों का कहना है कि सीनियर छात्रों ने उन लोगों को देर रात अपने कमरे में बुलाया और कहा कि तुम लोग हमे डोभो जोहार (अभिवादन) नहीं करते हो. साथ ही साथ तुम लोगों ने फुटबॉल मैच में जो पोल्ट्री मुर्गा जीता था, वह खुद खा लिए हमें नहीं खिलाया, तुम लोग बिल्कुल अनुशासन भूल गए हो. ये कहकर चार चार करके हमें रूम के अंदर किया और हमें रात भर पीटा. पीड़ित छात्रों का कहना है कि हमें पिटाई करने वाले कुछ ऐसे भी छात्र हैं जिनकी पढ़ाई वर्षों पहले खत्म हो गई है लेकिन वो अभी भी हॉस्टल में कब्जा जमाए हुए हैं.
पीड़ित छात्रों ने थाना प्रभारी को दिया आवेदन क्या कहते हैं थाना प्रभारीः इस मामले को लेकर छात्रों ने अपना लिखित आवेदन नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार को देकर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि 27 सीनियर छात्रों के खिलाफ इन लोगों ने आवेदन दिया है. इसको लेकर अपने सीनियर अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.