झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Burning Car In Dumka: पेड़ से टकराने के बाद धू-धू कर जल उठी कार, बाल बाल बची पांच लोगों की जान

दुमका में एक तेज रफ्तार अनियंत्रिक कार पेड़ से टकराई जिसके बाद उसमें आग लग गई. कार में पांच लोग सवार थे, कहा जा रहा है कि पांचों शराब के नशे में थे और किसी कार को टक्कर मारने के बाद भाग रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ.

Car caught fire after hitting tree
जलती हुई कार

By

Published : Feb 8, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 9:32 AM IST

देखें वीडियो

दुमका:जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाड़ी मोड़ के पास मंगलवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई. आग ने पेड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया. थोड़ी ही देर में ही कार और पेड़ दोनों ही जलकर राख हो गए. हालांकि राहत वाली बात ये रही है कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी कार में सवार पांच युवक जो पूरी तरह से नशे में धुत थे वे गाड़ी से निकलने में कामयाब रहे और उनकी जान बच गई.

ये भी पढ़ें:Fire Accident in Seraikela: सरायकेला में नेशनल हाइवे पर धूं-धूं कर जलने लगी गाड़ी, जानिए कैसे
एक कार में टक्कर मार कर भाग रहे थे पांचों युवक:दरअसल कार में सवार सभी युवक हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनडीहा गांव के रहने वाले हैं. इन्होंने दुमका में ही कहीं शराब पी और कुछ शराब अपनी कार में भी रख ली थी. नगर थाना के विवेकानंद चौक के पास इन्होंने अपनी कार से किसी अन्य कार को पीछे से ठोकर मार दी. जिसके बाद ये तेज रफ्तार से भागने लगे. एक तो सभी युवक नशे में थे और ऊपर से भागने के चक्कर में कार की रफ्तार तेज थी. इसी क्रम में कार रामगढ़ थाना के ठाड़ी मोड़ के पास एक पेड़ से जा टकराई. अगर ये सभी सही समय पर कार से नहीं निकलते तो बड़ा हादसा हो सकता था.

क्या कहती है पुलिस:इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना पाकर वे घटनास्थल पर गए. हालांकि जबतक वे पहुंचे तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी और उसमें सवार सभी युवक भाग चुके थे. पुलिस ने बताया कि कार के मालिक का पता चल चुका है. कार हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनडीहा गांव के श्रीकांत साह की है.

इधर नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने कहा कि नशे में धुत पांचों युवक जिनकी कार में आग लगी है वे जिस कार को ठोकर मार कर भागे थे उस कार मालिक महेश साह के द्वारा नगर थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि कार में शराब की बोतलें भी रखी हुईं थीं. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से लापरवाही से ड्राइविंग का मामला है. पुलिस का कहना है कि वे केस को इस तरह तैयार रहे हैं कि कार मालिक को इंश्योरेंस का लाभ नहीं मिल सके.

Last Updated : Feb 8, 2023, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details