झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मासूम बच्ची की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश, निकाला कैंडल मार्च, परिजनों ने जताया दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - दुमका में मासूम बच्ची की हत्या

दुमका में एक बच्ची की हत्या कर दी गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला. इस घटना को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है.

Candle march held in Dumka
मासूम बच्ची की हत्या को लेकर कैंडल मार्च

By

Published : Feb 9, 2020, 11:43 AM IST

दुमका: जिले के रामगढ़ प्रखंड में एक मासूम बच्ची की हत्या बेरहमी से कर दी गई थी, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. घटना के बाद सामाजिक कार्यकता राजू पुजहर के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने जामा प्रखंड के महारों चौक पर कैंडल मार्च निकाला, जहां दो मिनट का मौन भी रखा गया.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
दुमका जिले के रामगढ़ थाना इलाके में 5 और 6 फरवरी को सरस्वती पूजा मेला का आयोजन किया गया था. गांव की एक सात साल की बच्ची जो अपने मामा घर में रहती थी, वह मेला देखने गई लेकिन वापस नहीं आई.

इसे भी पढे़ं:-दुमका में राजकीय जनजातीय हिजला मेला की धूमधाम से शुरुआत, एक सप्ताह तक चलेगा महोत्सव

दो दिनों से उसके घरवाले खोजबीन कर रहे थे, लेकिन शव नहीं मिला. शनिवार को गांव के बाहर बच्ची के शव गड्ढे में मिट्टी से दबा हुआ पाया गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना देने के बाद शव को बाहर निकाला गया. परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details