दुमका: मजदूरों को दुमका वापस लाने के लिए छह बसों को रवाना किया गया. दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया. झारखंड सरकार के निर्देश पर दुमका के लोग जो छत्तीसगढ़ और बिहार के जिलों में फंसे हैं, उनको लाया जा रहा है.
छतीसगढ़ और बिहार में फंसे दुमका के लोगों को लाने के लिए बस रवाना, उपायुक्त ने दिखाई हरि झंडी
दुमका के 200 से अधिक लोग जिसमें अधिकांश मजदूर हैं, वह छत्तीसगढ़ के रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, कोरबा में फंसे हुए हैं. इसके साथ ही बिहार के आरा में भी लगभग चालीस लोग दुमका के फंसे हुए हैं.
छतीसगढ़ और बिहार में फंसे दुमका के लोगों को लाने के लिए बस रवाना
इनके लिए बसों को रवाना किया गया. ये लोग जब वापस आएंगे तो आउटडोर स्टेडियम में उनकी जांच की व्यवस्था की गई है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि जो दूर के राज्य हैं, वहां पर से मजदूरों और अन्य लोगों को लाने के लिए सरकार द्वारा ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है.