झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः खलिहान में लगी आग से धान सहित पुआल जलकर खाक - दुमका धान में लगी आग

दुमका में जरमुंडी प्रखंड के धोवना गांव के अनपा मरांडी के खलिहान में अचानक आग लग गई. आग से धान सहित पुआल जलकर राख हो गया. जिससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.

burning-paddy-due-to-fire-in-dumka
खलिहान में लगी आग

By

Published : Jan 22, 2021, 7:49 PM IST

दुमकाः जिला के जरमुंडी प्रखंड के धोवना गांव के अनपा मरांडी के खलिहान में अचानक आग लग जाने से धान सहित पुआल जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में हजारों का धान और पुआल स्वाहा हो गया.

इसे भी पढ़ें- आवासीय विद्यालय से छात्र लापता, परिजनों ने स्कूल संचालक पर अपहरण का मामला कराया दर्ज

आग से हजारों का नुकसान

जरमुंडी थाना क्षेत्र के भोड़ाबाद पंचायत अंतर्गत धोबरना गांव के एक किसान के खलिहान में रखा धान और पुआल आग में जल कर राख हो गया. इस घटना में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है. धान और पुआल में आग कैसे लगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. किसान अनपा मरांडी ने बताया कि सोहराय पर्व में व्यस्त रहने के कारण कुछ मात्रा में खलिहान में रखे धान की फसल की झड़ाई नहीं कर पाया था. अचानक इस घटना से पूंजी और मेहनत से तैयार की गई फसल बर्बाद हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details