झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BSP प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, ईटीवी भारत से की खास बातचीत - संजयानंद झा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की

दुमका के जरमुंडी विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी संजयानंद झा ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और चुनाव में अपने जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि लोगों का भाजपा से विश्वास उठ रहा है.

BSP प्रत्याशी ने चलाया जनसम्पर्क अभियान, ईटीवी भारत से की खास बातचीत
संजयानंद झा

By

Published : Dec 14, 2019, 4:25 AM IST

Updated : Dec 14, 2019, 5:46 AM IST

दुमकाः जिले में अंतिम चरम के चुनाव को लेकर सारी पार्टियां और प्रत्याशी अपना एड़ी चोट का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी संजयानंद झा ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- अमित शाह का 14 दिसंबर को झारखंड दौरा, पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे वोट की अपील

जरमुंडी सीट पर जीत का दावा

जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार संजयानंद झा भाजपा के एक कद्दावर नेता रह चुके हैं. इस बार भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने बसपा का दामन थाम उनके टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा उम्मीदवार संजयानंद झा ने दावा किया की वह जरमुंडी विधानसभा सीट से चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि वह भाजपा के एक सच्चे सिपाही थे. पार्टी ने उन्हें आखिरी समय तक टिकट देने का आशा दिया और अंतिम समय में टिकट काट दिया गया जिससे वह काफी परेशान हो गए थे. उन्होंने कहा कि जरमुंडी की जनता से उनका लगाव रहा है और रहेगा. संजय ने कहा कि वे जनता से राय लेकर बसपा पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी जीत निश्चित है.

Last Updated : Dec 14, 2019, 5:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details