दुमका: जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली मयूराक्षी नदी पर 200 करोड़ की लागत से बन रही पुल का निर्माण कार्य जोरों पर है. लगभग 3 किलोमीटर लंबे पुल के निर्माण से नदी के दूसरी तरफ के गांवों की दूरी जिला मुख्यालय से काफी कम हो जाएगी.
सदर प्रखंड के कुमड़ाबाद से मसलिया प्रखंड के मकरामपुर तक बनने वाले मयूराक्षी नदी पर पुल के निर्माण से रानीश्वर और मसलिया प्रखंड के दर्जनों गांव और सदर प्रखंड के लिए वरदान साबित होगा. वहीं कुछ गांव सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जायेंगे.
स्थानीय लोग फिलहाल मयूराक्षी नदी पार करने के लिए डोंगी का सहारा लेते हैं. वहीं, रास्ते से जिला मुख्यालय जाने के लिए उन्हें 10 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. पुल के निर्माण से हजारों लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी, साथ ही लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में छिपा है मनीषा हत्याकांड का आरोपी, अकोला पुलिस से मांगी गई मदद
पुल के निर्माण कार्य से जनप्रतिनिधियों में भी काफी खुशी है. दुमका जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि पुल के निर्माण से सैकड़ों किसान जो सब्जी और मछली का उत्पादन करते हैं, वह अपने उत्पाद को पहले से काफी कम समय में दुमका शहर लाकर बेच सकेंगे, साथ ही साथ युवाओं और छात्रों को शहर आकर पठन-पाठन में भी सुविधा होगी.