झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सनकः माशूका की मां का कत्ल, प्रेमी फरार - दुमका में सिरफिरे आशिक ने की हत्या

दुमका में सिरफिरे आशिक ने अपनी ही प्रेमिका की मां की जान ले ली. जामा थाना क्षेत्र के एक गांव का ये मामला है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

boyfriend-killed-girlfriend-mother-in-dumka
माशूका की मां का कत्ल

By

Published : May 20, 2021, 6:08 PM IST

जामा,दुमकाः जिला के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मां की जान ले ली. आरोपी संजीत कुमार यादव बिहार बांका जिला के बौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगा गांव का रहने वाला है. युवक ने देर रात घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से वार किया. एंबुलेंस से दुमका सदर अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित किया कर दिया.

इसे भी पढ़ें- मां के साथ सोई छात्रा की हत्या मामले में एसपी ने की पूछताछ, परिजनों से ली घटना की जानकारी

इस घटना की जानकारी मिलते ही जामा थाना पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. बाबत में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है.

क्या है मामला
महिला अपनी दो बेटी के साथ छत पर सोईं हुई थी. उसी समय संजीत कुमार यादव घर में धारदार हथियार लेकर प्रवेश किया. वो महिला की बड़ी बेटी और अपनी प्रेमिका को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहा था. इस दरमियां महिला जाग गईं और शोर मचाने लगी. इस पर उस युवक ने महिला पर धारदार हथियार का प्रहार कर फरार हो गया. वार इतना घातक था कि महिला ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दी.


क्या कहती है चश्मदीद पुत्री
महिला की छोटी बेटी ने बताया तीन चार महीने से उसकी बड़ी बहन से मोबाइल के जरिए संपर्क में एक लड़का आया था. वो चार दिन से अक्सर घर के आसपास भटकता रहता था और मिलने का प्रयास करता था. उसने बताया की मेरी दीदी ने विरोध किया, गुस्से में वो इस तरह का घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details