झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में फिर दोहराया गया पेट्रोल कांड, शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को जलाया - दुमका न्यूज

दुमका में एकबार फिर पेट्रोल कांड हुआ है. इस बार शादी से इनकार करने पर शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी(Boyfriend burnt girlfriend in Dumka). लड़की को गंभीर अवस्था में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.

Boyfriend burnt girlfriend in Dumka
Boyfriend burnt girlfriend in Dumka

By

Published : Oct 7, 2022, 8:01 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 10:39 AM IST

दुमकाः जिले में एक बार फिर से पेट्रोल कांड को अंजाम दिया गया है. इस बार मामला जरमुंडी थाना के भालकी गांव का है. भालकी गांव की रहने वाली मारुति कुमारी को उसके शादीशुदा प्रेमी राजेश राउत ने बीती रात पेट्रोल डालकर जला दिया(Boyfriend burnt girlfriend in Dumka). लड़की की स्थिति काफी गंभीर है और उसे फूलों झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःदुमका पेट्रोल कांड की पीड़िता के सपने को पूरा करेगी बहन, डीसी ने दी स्टेट लाइब्रेरी में नौकरी


क्या है पूरा मामलाःदरअसल मारुति कुमारी और राजेश राउत में 2019 से दोस्ती थी. इसी वर्ष 2022 के फरवरी में राजेश राउत की शादी हो गई. उसके बाद मारुति के घर वाले भी उसकी शादी के लिए वर की तलाश कर रहे थे लेकिन राजेश राउत का कहना था कि मैं तुमसे भी शादी करूंगा और अगर तुम शादी नहीं करोगी तो तुम्हें दुमका में हुए पेट्रोल कांड की तरह जला कर मार डालूंगा और इसी क्रम में बीती रात यह घटना घटी. राजेश मारुति के घर में दरवाजा तोड़कर प्रवेश कर गया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. राजेश रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है.

देखें पूरी खबर

क्या कहती है पुलिसःइस संबंध में जरमुंडी के एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात राजेश ने मारुति को जलाकर मारने का प्रयास किया है. लड़की बालिग है. उसकी हालत चिंताजनक है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 7, 2022, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details