दुमकाःदुमका रेलवे स्टेशन के समीप महिला थाना की जीप की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय बालक रोशन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जीप चालक की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें पुलिस जीप का चालक बाबुधन टुडू गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. पिटाई से चालक का सिर फट गया है. दोनों को इलाज के लिए दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Road Accident In Dumka: पुलिस जीप के धक्के से बालक गंभीर रूप से घायल, फिर शुरू हो गया दे दना दन - डीएसपी विजय कुमार
दुमका में पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी के चालक सह होमगार्ड के जवान की जमकर धुनाई कर दी. पिटाई से गाड़ी का चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. दोनों का इलाज पीजेएमसीएच दुमका में चल रहा है.
![Road Accident In Dumka: पुलिस जीप के धक्के से बालक गंभीर रूप से घायल, फिर शुरू हो गया दे दना दन Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-09-2023/1200-675-19418150-thumbnail-16x9-jhdumhadsa-new.jpg)
Published : Sep 2, 2023, 10:51 PM IST
जीप चालक ने दी घटना की जानकारीः वहीं घटना के संबंध में जीप चालक बाबुधन टुडू ने कहा कि वह थाना के स्टाफ को रेलवे स्टेशन जीप से छोड़ने के लिए जा रहा था. वह जैसे ही रेलवे स्टेशन के निकट पहुंचा था कि अचानक बालक रोड पार करने लगा. वह धीमी गति से जीप चला रहा था. लेकिन अचानक सामने बालक के आ जाने के बाद उसे जीप से धक्का लग गया. वह जैसे ही जीप रोक कर बाहर निकला वैसे ही भीड़ उसपर टूट पड़ी. स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने सिर पर प्रहार किया तो किसी ने सिर पर लाठी से मार दिया. जिससे सिर से खून बहने लगा. वहीं मामले की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जीप के चालक को उठाकर इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया.
जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पहुंचे अस्पतालःवहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नूर मुस्तफा, डीएसपी विजय कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और जीप के धक्के से घायल बालक और पब्लिक की पिटाई से घायल जीप चालक से मिलकर चिकित्सकों से जानकारी ली. जीप चालक ने बताया कि वह होम गार्ड का जवान है और वह मसलिया के शीतलाचक गांव का रहने वाला है. वह करीब एक साल से महिला थाना की जीप को चला रहा है.