दुमका: जिले में दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस दौरान सभी ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया.
दुमका: दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव, ताली बजा और फूल बरसाकर किया गया विदा - dumka medical college hospital
दुमका के दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. जिसके बाद उन्हें दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें-लालू यादव के डॉक्टर ने ईटीवी भारत से की बातचीत, कहा- लॉकडाउन में ढल चुके हैं लालू
दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी अपने प्रशासनिक टीम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के साथ डीएमसीएच पहुंची. इस दौरान दोनों युवकों को ताली बजा और फूल बरसाकर विदा किया गया. दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. उन्हें विदाई देने के बाद उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि अब ये स्वस्थ है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने काफी मेहनत की है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ हमारी जंग लगातार ऐसे ही जारी रहेगी.