झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका के जरमुंडी थाना के सामने जब्त ट्रक में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस - Jharkhand news

दुमका के जरमुंडी थाना के सामने मैदान में पुलिस द्वारा जब्त ट्रक में एक शव बरामद किया गया है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि ये हत्या है या आत्महत्या

Body of unknown youth found in seized truck
concept image

By

Published : Jun 15, 2023, 10:37 PM IST

दुमका:जिले के जरमुंडी थाना के सामने जब्त कर रखे गए ट्रक से युवक का शव बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जरमुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस के अनुसार अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस की यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर मामला आत्महत्या का है या हत्या का.

ये भी पढ़ें:Palamu Crime News: दो शव मिलने से सनसनी, संदिग्ध हालत में मिली महिला और अधेड़ व्यक्ति की लाश

जानकारी के अनुसार, जरमुंडी थाना द्वारा जब्त की गई सभी गाड़ियों को थाने के सामने मैदान में लगा कर रखा गया है. उसी ट्रक में एक अज्ञात युवक का शव मिला है. लोगों की सूचना के बाद जरमुंडी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज भेज दिया. हालांकि पुलिस अब तक ये पता नहीं कर पाई है कि यह हत्या है कि या आत्महत्या. पुलिस इस बिंदू पर भी जांच कर रही है कि किसी ने हत्या कर शव को वहां पर ऐसे रखा हो जिसे देखकर लोगों को लगे कि आत्महत्या है.

जरमुंडी थाना पुलिस को इस बारे में पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इनकार किया है. हालांकि पुलिस ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं. पुलिस फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शव किसका है. शव का पता लगाने के लिए उसके पास से मिले सामान की जांच कर रही है. इसके अलावा पुलिस आसपास के थाना इलाके में भी पूछताछ कर रही है कि किसी युवक के गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई गई है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details