झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुसका: 2 दिनों से गायब बच्ची का मिला शव, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका - दुमका मौत

दुमका में मेले से गायब बच्ची का शव मिला है. दो दिनों से उसके घरवाले खोजबीन कर रहे थे. उसका शव गांव के बाहर के एक गड्ढे में मिट्टी से दबा मिला.

2 दिनों से गायब बच्ची का शव बरामद
body of missing girl found in dumka

By

Published : Feb 8, 2020, 12:08 PM IST

दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो दिन पहले मेले से एक सात साल की बच्ची गायब हो गई थी, जिसका शव गांव के बाहर एक गड्ढे से बरामद हुआ है. उसके शव को मिट्टी में दबा दिया गया था.

क्या है पूरा मामला
दुमका के रामगढ़ थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा मेला का आयोजन किया गया था. उसी मेला से एक सात साल की बच्ची मेला देखने गई थी, लेकिन वह वापस नहीं आई. दो दिनों से उसके घरवाले खोजबीन कर रहे थे. दो दिन बाद उसका शव गांव के बाहर के एक गड्ढे में मिट्टी से दबा मिला.

ये भी पढ़ें-रांची के कई इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली, जानें कौन से इलाके में रहेगी बत्ती गुल

शव को छुपाने की कोशिश
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, घरवालों का यह कहना है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है और शव को छुपाने की कोशिश की गई है. वे दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details