दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो दिन पहले मेले से एक सात साल की बच्ची गायब हो गई थी, जिसका शव गांव के बाहर एक गड्ढे से बरामद हुआ है. उसके शव को मिट्टी में दबा दिया गया था.
क्या है पूरा मामला
दुमका के रामगढ़ थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा मेला का आयोजन किया गया था. उसी मेला से एक सात साल की बच्ची मेला देखने गई थी, लेकिन वह वापस नहीं आई. दो दिनों से उसके घरवाले खोजबीन कर रहे थे. दो दिन बाद उसका शव गांव के बाहर के एक गड्ढे में मिट्टी से दबा मिला.