दुमका:नगर थाना क्षेत्र में एक लॉज के कमरे से एक 25 वर्षीय आदिवासी युवती का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है और छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी है.
क्या है पूरा मामला:नगर थाना क्षेत्र के बागान पड़ा इलाके में स्थित एक लॉज के कमरे से 25 वर्षीय युवती का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला है. शव कमरे के फर्श पर गिरा हुआ मिला. जानकारी के मुताबिक वह बीएड करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रह रही थी.
लॉज में रहने वाली लड़कियों ने दी जानकारी:लॉज में रह रही दूसरी लड़कियों का कहना है कि जिस लड़की का शव मिला है वह दूसरे लॉज में रहती थी, लेकिन उसकी एक बहन यहां रहती थी तो वह अक्सर यहां उससे मिलने आती थी. एक जनवरी को भी वह यहां आई और कहा कि उसे भी एक दो दिन रहने दिया जाए. जिसके बाद एक छात्रा जो एक जनवरी के दिन पिकनिक मनाने गई थी और उसका कमरा उसे दिया गया.
लड़कियों के अनुसार रात में उसने अपने बॉयफ्रेंड को यहां बुला लिया. वह फूलों की दुकान पर काम करता है. रात में इन दोनों ने पार्टी भी की, जिसमें शराब की भी व्यवस्था थी. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद मारपीट हुई. रात भर लड़की और उसका ब्वॉयफ्रेंड एक ही कमरे में रहे. सुबह लॉज की लड़कियों ने देखा कि कमरा बंद है. लड़कियों ने जानकारी दी कि कमरा लगभग 10 बजे सुबह लड़की के ब्वॉयफ्रेंड ने खोला उसने कहा कि इसने ज्यादा पी ली इसलिये नींद नहीं खुली. पानी चेहरे पर छींटने से उठ जाएगी. इतना कहकर वह निकल गया. बाद में एक लड़कियों ने देखा तो पाया कि वह मर चुकी है. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अन्य लोगों के साथ पुलिस को दी.
पुलिस छानबीन में जुटी:घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया. पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो कुमोदिनी फर्श पर पड़ी हुई थी. दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा भी घटना की जानकारी पाकर लॉज में पहुंचे और लॉज में रह रही छात्राओं से पूछताछ की. लॉज के मालिक किसी दूसरे जगह में रहते हैं, इस वजह से उसके पूछताछ नहीं हो सकी है.