दुमकाः जिले की जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के पहरीडीह गांव के चार मजदूरों की उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से मौत हो गई थी. आज एंबुलेंस से चारों मजदूरों के गांव लाए गए. जैसे ही शव यहां पहुंचे गांव का माहौल गमनीन हो गया.चारों तरफ हाहाकार मच गया. मृतकों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. दुख का ऐसा मंजर देख सभी की आंखें नम हो गईं. परिवार का रो रोकर बुरा हाल है
यह भी पढ़ेंःचमोली हादसा: 15 शव बरामद, मरने वाले सभी झारखंड के मजदूर
उतराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने में जान गंवाने वाले चारों मजदूरों के शव उनके गांव पहरीडीह लाए गए. एक ही गांव के चार युवाओं के शव पहुंचने से परिजनों की चीत्कार से गांव में माहौल गमगीन हो गया.
रांची से शव लेकर मंत्री बादल पत्रलेख पहरीडीह गांव पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया तथा आश्रितों को हरसंभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. जरमुंडी प्रखंड के पहरीडीहा गांव के चार मजदूरों की उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हो मौत गई थी.