दुमका: जिले के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है. यहां के स्टूडेंटस ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर ब्लड डोनेट किया. इसमें 2019 और 2021 बैच के स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. ब्लड डोनेशन कैंप में लगभग 60 यूनिट रक्तदान किया गया. स्टूडेंट्स ने बताय कि यहां ब्लड की काफी कमी है. इसी को ध्यान में रखकर हम लोगों ने यह कदम उठाया है. हमारा प्रयास रहेगा कि हर तीन महीने में यह कैंप आयोजित हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम समाज के सभी लोगों को संदेश देना चाहते हैं.
दुमका के मेडिकल स्टूडेंट्स ने पेश की मानवता की मिसाल, 60 यूनिट ब्लड किया डोनेट - झारखंड न्यूज
खून की कमी को पूरा करने के लिए दुमका मेडिकल काॅलेज में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. दुमका के ब्लड बैंक में खून की कमी के संबंध में जानकारी होने पर मेडिकल स्टूडेंट्स ने इस कैंप का आयोजन किया था.
इसे भी पढ़ें:ब्लड बैंक में रक्त की कमी पर दुमका पुलिस ने लगाया रक्तदान शिविर, डीएसपी समेत 35 पुलिसकर्मियों ने किया डोनेट
स्टूडेंट्सने दिया रक्तदान का संदेश:ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से मेडिकल स्टूडेंट्स ने यह संदेश दिया कि यदि हम मरीजों का इलाज और पढ़ाई करते हुए ब्लड डोनेट कर सकते हैं, तो कोई भी ब्लड डोनेट कर सकता है. यह मानव को जीवन प्रदान करता है. इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. आप भी बिना किसी डर के ब्लड डोनेट कर किसी को नया जीवन प्रदान करें. स्टूडेंट्स के मुताबिक डोनेशन का उद्देश्य लोगों के बीच और युवाओं के बीच ब्लड डोनेशन के लिए जागरुकता पैदा करना है.