दुमका: जिले में जामा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम का विदाई समारोह सह वर्तमान पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी शिद्धार्थ शंकर यादव का स्वागत समारोह प्रखंड प्रमुख बेनिफ्रेड मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. सामाजिक दूरी और लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया. समारोह में पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगन ने कहा कि जामा में कार्य करने का बड़ा ही सुखद अनुभव रहा और वे निरंतर जामा के विकास कार्यों में सरकार की प्राथमिकता के अनुसार गति देने में अपना समय और श्रम लगाएं. उन्होंने उपस्थित कर्मियों को कार्य में योगदान करने के लिए सराहना करते हुए कहा कि उनके साथ बिताए गए क्षण उन्हें सदैव याद रखेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव को शुभकामना देते हुए कहा कि उनके द्वारा जो भी कार्य अब तक प्रारंभ किए गए हैं और आगे ले गए थे, उन्हें बुलंदी तक पहुंचाने में अपना श्रम और मेहनत लगाएंगे. योगदान करते हुए नए प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अत्यंत पिछड़े और जहां विकास की किरण नहीं पहुंची हैं वहां तक ले जाने की होगी.
दुमका: प्रखंड विकास पदाधकारी का स्वागत समारोह, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान - बीडीओ शिद्धार्थ शंकर यादव का स्वागत समारोह
दुमका में जामा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. वहीं, इस दौरान ही वर्तमान पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी शिद्धार्थ शंकर यादव का स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ें: 400 करोड़ से बनी झारखंड विधानसभा की नई इमारत हुई क्षतिग्रस्त, एक साल पहले पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
लेकिन जो भी कार्य और दायित्व सरकार द्वारा उन्हें सौंपे गए हैं, उन्हें बखूबी से पालन करते हुए प्राथमिकता के अनुसार पूरा करना उनका लक्ष्य होगा. उन्होंने कहा कि निर्माण निर्वतमान प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके द्वारा प्रारंभ किए गए विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक ले जाने में अपनी भूमिका दायित्व निभाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर सभी कर्मियों ने पूर्व और वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी के सम्मान में उदगार व्यक्त किए. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम को प्रखंड कर्मियों ने शॉल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान जामा प्रखंड में कार्यरत और सेवानिवृत्त जनसेवक गमालियल मुर्मू को भी विदाई समारोह में सम्मनित किया गया. इस अवसर पर उपप्रमुख इंद्र कांत यादव, अंचलाधिकारी सुनील कुमार, थाना प्रभारी कृष्णा राम, बीसीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सखी चंद्र दास एल ईओ नामिता सोरेन , प्रखंड समन्वयक विभास मिश्रा, दिनेश कुमार गुप्तत, गौतम मिश्रा, सुनील पंडित, चक्करधर मंडल ,सौरभ केशरी, महेन्द्र साह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जनसेवक प्राणमोहन मुर्मू ने किया.