झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का झारखंड सरकार पर प्रहार, कहा- हेमंत सरकार हर मोर्चे पर फेल - भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने राज्य की हेमंत सरकार पर प्रहार किया है. तिवारी ने दुमका जिले में भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर फेल है. प्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसी भी वर्ग के हित का कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से उपचुनाव में दुमका सीट जीतने का भी दावा किया.

press conference in dumka bjp office
दुमका भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Sep 24, 2020, 6:26 PM IST

दुमकाः भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने राज्य की हेमंत सरकार पर प्रहार किया है. तिवारी ने दुमका जिले में भाजपा के कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर फेल है. तिवारी ने मीडिया से कहा कि चाहे युवाओं का मामला हो, महिलाओं का या फिर किसानों का प्रदेश सरकार ने अब तक किसी के भी हित में कोई काम नहीं किया है. साथ ही तिवारी ने दावा कि दुमका विधानसभा उपचुनाव उनकी ही पार्टी जीतेगी.

देखें पूरी खबर

भाजयुमो (BJYM) के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने सीएम हेमंत सोरेन के दुमका सीट छोड़ने की भी आलोचना की. कहा कि ऐसा कर उन्होंने यहां की जनता के साथ सही नहीं किया. उन्होंने कहा कि जनता इसका जवाब देगी. उन्होंने कहा कि आज हजारों हाई स्कूल शिक्षकों का भविष्य अधर में लटक गया है , इसके लिए हेमंत सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि सही ढंग से हाईकोर्ट में सरकार ने छात्रों का पक्ष नहीं रखा. उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिक दायर करने की योजना का भी श्रेय लिया. कहा कि यह हमारे दबाव का ही परिणाम है कि सीएम हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में याचिका दायर करने की बात कही है लेकिन यहां पर खानापूर्ति नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह शिक्षकों के भविष्य का मामला है, सरकार मजबूती से अपना पक्ष रखे.

ये भी पढ़ें-देश को जमींदारी प्रथा की ओर ले जा रही बीजेपी, कृषि विधेयक का करेंगे पुरजोर विरोध: आरपीएन सिंह

ट्रांसफर पोस्टिंग को व्यवसाय बनाने का आरोप

किसलय तिवारी ने प्रदेश में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर भी सरकार को घेरा. आरोप लगाया कि झारखंड में उद्योग धंधों की स्थिति ठीक नहीं है लेकिन एक उद्योग काफी फल-फूल रहा है, वह है ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग. इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया कि जो कोयला , पत्थर, बालू , लकड़ी का अवैध कारोबार है वह भी सरकार के संरक्षण में चलाया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details