दुमका: बीजेपी के कार्यकर्ता विमल मरांडी ने रविवार रात झामुमो के दो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडे, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और कांग्रेस के दुमका जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत नगर थाना में की थी. इसपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. एफआईआर होने की जानकारी दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने दी है.
बीजेपी कार्यकर्ता ने सत्तारूढ़ दलों के 4 नेताओं पर दर्ज कराई FIR, विधायकों के खरीद फरोख्त की कोशिश का आरोप
दुमका में बीजेपी कार्यकर्ता विमल मरांडी ने सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडे, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और कांग्रेस के दुमका जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत नगर थाना में की थी. उन्होंने थाना में दिए अपने आवेदन में लिखा है कि झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने 31 अक्टूबर को बयान दिया था कि झारखंड में बीजेपी के 22 विधायक हमारे संपर्क में हैं. विमल ने आशंका जाहिर कि है की वे विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश में है.
चार नेताओं पर एफआईआर
इसे भी पढे़ं:-दुमका और बेरमो में होगी BJP की करारी हार, मर्यादा का उल्लंघन कर रहे बाबूलाल: सुप्रियो भट्टाचार्य
एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी
दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि विमल मरांडी के बयान पर सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडे, फुरकान अंसारी और श्यामल किशोर सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है, इन पर आईपीसी की धारा 504, 506, 153, 153 A, 120 B और 34 लगाई गई है.