झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार का बयान, कहा- 'राष्ट्रविरोधी' किसान आंदोलन को कर रहे हैं सपोर्ट - बीजेपी झारखंड प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार की प्रेस वार्ता

दुमका में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि जो लोग राष्ट्रविरोधी हैं, वही किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रहे हैं.

bjp state spokesperson amit kumar addressed press conference in dumka
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार

By

Published : Dec 14, 2020, 6:29 PM IST

दुमका: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस मौके पर झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी भी मौजूद रहे. यह प्रेस वार्ता केंद्रीय कृषि कानून की विशेषता बताने के लिए आयोजित की गई थी. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि किसानों के लिए यह कानून हितकारी है. इससे किसानों को काफी फायदा होगा. इस प्रेस वार्ता में झारखंड सरकार की पूर्व कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी भी मौजूद रहीं.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-54 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाएगी सरकार, 260 निर्माणाधीन योजनाओं पर फोकस'राष्ट्रविरोधी' किसान आंदोलन को कर रहे हैं सपोर्टभाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार ने कहा कि कृषि कानून के विरोध में जो किसान आंदोलन चला रहे हैं, उन्हें कम्युनिस्ट संगठनों और कांग्रेस की तरफ से गुमराह किया जा रहा है. यह आंदोलन भी बिखरा हुआ है. इसमें पंजाब-हरियाणा जैसे राज्य के कुछ किसान हैं, जबकि झारखंड, बिहार, ओडिशा जैसे कई राज्यों के किसान इस कानून की विशेषताओं को जानते हैं. अमित कुमार ने कहा कि यह कानून किसानों के लिए काफी बेहतर है, लेकिन इसका विरोध जिस तरह से किया जा रहा है. उसमें यह कहा जा सकता है कि राष्ट्रविरोधी इसे हैंडल कर रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details