दुमकाः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जरमुंडी प्रखंड के तालझारी में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों के साथ की बैठक की. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी लोगों को देवघर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. देवघर में प्रधानमंत्री द्वारा 12 जुलाई को हवाई अड्डा का उद्घाटन के साथ-साथ कई परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा.
दुमका में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने का दिया निमंत्रण - dumka news
12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर भाजपा में उत्साह है. भाजपा नेता राज्य में घूम-घूमकर लोगों को उनके कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं.
आगामी 12 जुलाई को देवघर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के तालझारी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. उन्होंने बैठक में मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिए अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित करने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने बताया कि बाबा धाम देवघर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. जिसके गवाह बनने के लिए लाखों लोग मौजूद रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आपके नजदीक के शहर में आ रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और करोड़ों की योजनाओं की देवघर की जनता को सौगात देने जा रहे हैं, आप लोग भी सभा में उपस्थित होकर उनके भाषण को सुनें और लाभ उठाएं. हवाई अड्डे उद्घाटन के बाद बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे.